Google Chrome का नया अपडेट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
279

नई दिल्ली। Google Chrome Update: केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद गूगल की तरफ से क्रोम ब्राउजर के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। नए साल के नए अपडेट में क्रोम ब्राउजर ने विंडोज, मैक और लीनक्स के लिए 37 तरह के फिक्सेस रोलआउट किए हैं। इनमें से एक को खतरनाक रेटिंग दी गई थी। ऐसे में नए अपडेट के साथ क्रोम ब्राउजर के 97.0.4692.71 में कई फिक्सिस और सुधार किए गए हैं।

गूगल क्रोम (Google Chrome) के पृथ्वीकुमार बोम्मना ने बताया कि क्रोम ब्राउजर के नए अपडेट को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। बोम्मना की मानें, तो बग डिटेल्स और लिंक तक पहुंच को प्रतिबंधित रखा जाएगा, जब तक ज्यादा यूजर्स को फिक्स अपडेट नहीं मिल जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम ब्राउजर में कई कमजोरियां मिली हैं। जिसके जरिए रिमोट अटैकर टारगेट सिस्टम में मनमाने कोड फिक्स करते थे।

गूगल ने क्रोम के लिए अपने लेटेस्ट सॉ़फ्टवेयर अपडेट में इन कमजोरियों के लिए एक फिक्स जारी किया है। गूगल के मुताबिक लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर में 22 तरह के सिक्योरिटी फिक्स दिए गए हैं, जो यूजर की प्राइवेसी बढ़ाने का काम करते हैं। गूगल ने हाल ही में विंडोज, मैक और लीनक्स के लिए क्रोम स्थिर चैनल को 96.0.4664.93 पर अपडेट किया है, जो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे डाउनलोड करें गूगल क्रोम

  • गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें।
  • टॉप राइट साइड में 3 डॉट् पर क्लिक करें।
  • फिर Setting ऑप्शन दिखेगा
  • सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद about Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • About Chrome ऑप्शन पर पर क्लिक करने पर Google Chrome ब्राउजर अपडेट शुरू हो जाएगा।
  • Google Chrome Browser Update के बाद आपको RELAUNCH पर क्लिक करना है।
  • गूगल क्रोम ब्राउज़र बंद होने के बाद फिर से खुलेगा।
  • इस तरह गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट हो जाएगा।