नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आए दिन कुछ न कुछ नई टेक्नालॉजी लाती रहती है। इस बार कंपनी ने अपने ग्राहकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एक नई टेक्नालॉजी को पेश करने की योजना बना रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने अपने अपकमिंग मॉडल के लिए इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम को पेश करने की प्लान कर रही है।
माई मोड ऑन और सिनेमा शुरू: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2022 के दौरान कंपनी ने कहा कि ‘माई मोड’ थिएटर इंटीरियर के पिछले हिस्से को एक निजी सिनेमा लाउंज में सराउंड साउंड और 5जी कनेक्टिविटी के साथ 32:9 फॉर्मेट में पैनोरमा डिस्प्ले के साथ बदल देता है।
बीएमडब्ल्यू एजी डेवलपमेंट के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य फ्रैंक वेबर ने बताया कि हम थिएटर मोड के साथ ड्राइविंग के आनंद के लिए इमर्सिव, डिजिटल अनुभव विकसित कर रहे हैं। इस मोड में इंटीरियर का पिछला हिस्सा एक निजी सिनेमा लाउंज में बदल जाएगा। वहीं 31-इंच डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी, 8K रिज़ॉल्यूशन, सराउंड साउंड और व्यक्तिगत स्ट्रीमिंग प्रोग्राम से पैसेंजर को और भी मनोरंजन का अहसास होगा।
बीएमडब्ल्यू थिएटर स्क्रीन को टच ऑपरेशन या पिछले दरवाजों में एकीकृत टचपैड का उपयोग करके नियंत्रित किया जा सकता है। मदद करने के लिए इस साहसिक नवाचार को प्रदान करते हुए कंपनी ने कहा कि उसने सामग्री और प्रौद्योगिकी को एक साथ लाने के लिए अमेज़ॅन फायर टीवी का चयन किया है, जो गाड़ी के अंदर मनोरंजन के सहज अनुभव को खास बनाता है।
बीएमडब्ल्यू की हालिया लॉन्च कार: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स को लॉन्च किया था, जिसे भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च के पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जहां पहले ही दिन इसकी सभी कारें बिक गईं। इस लग्जरी कार की पहले स्लॉट की बुकिंग को ऑनलाइन और बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के जरिए किया गया है। कंपनी ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी।