आवक की कमी से रामगंजमंडी में धनिया 100 रुपये तेज बिका

0
236

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक बारिश के कारण घटकर 1300 बोरी की रह गई। आवक की कमी से धनिया के भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोले गए।

कारोबारियों के अनुसार बाजार 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले और नीलामी के आखिर तक तेजी पर ही बने रहे। आज घटी हुई आवको में सभी मालों में जोरदार बनी रही। मुख्यत: 7000 से 8000 रुपये के बीच में बिकने वाले मालों में 50 से 100 रुपये की क्वालिटी अनुरूप तेजी रही।

वहीं बेस्ट क्वालिटी के बादामी मालों में 100 से 125 रुपये की तेजी देखी गई । ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में क्वालिटी अनुसार 50 से 100 रुपये, की तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 7400 से 7800 रुपये, धनिया ईगल 7900 से 8400 रुपये, धनिया स्कूटर 8500 से 8850 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8900 से 9800 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11800 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 7100 से 8300 रुपये प्रति क्विंटल।