दिल्ली बाजार/ मलेशिया एक्सचेंज में तेजी से सरसों, सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार

0
278

नयी दिल्ली। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के रुख के बीच देश के तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार हुआ। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 0.65 प्रतिशत की तेजी है, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल कारोबार का रुख सामान्य है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के तेज होने के अलावा सोयाबीन प्लांट वालों को सोयाबीन दाना की कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट वालों को इसे महंगा खरीदना पड़ रहा है जबकि बाजार में भाव बेपड़ता है यानी प्लांट वालों को लागत से कम भाव में बेचना पड़ रहा है।

दूसरी ओर किसान सोयाबीन सस्ते में बिकवाली करने को राजी नहीं हैं। सोयाबीन की किल्लत के बीच सोयाबीन तेल तिलहन के साथ साथ बाकी तेल तिलहनों में भी सुधार दिखा। जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने से भी सोयाबीन के साथ साथ सरसों, बिनौला जैसे हल्के तेलों के भाव में सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि तेल संयंत्र वालों की कमजोर मांग की वजह से सीपीओ के भाव पूर्ववत रहे। बाजार में पामोलीन की मांग जरूर है क्योंकि सीपीओ खरीद करने के बाद उसके प्रसंस्करण में लगभग आठ रुपये प्रति किलो का खर्च बैठता है। आयात शुल्क में कमी किये जाने के बाद पामोलीन सस्ता भी पड़ता है। इस वजह से आयातक, सीपीओ के बजाय सस्ते में उपलब्ध पामोलीन खरीदना बेहतर समझ रहे हैं जिससे पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,975 – 8,025 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,625 – 5,710 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,830 – 1,955 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,390 -2,515 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,570 – 2,680 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,650 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,350 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,250 सीपीओ एक्स-कांडला- 10,650 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,250 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,050 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,000 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,350 – 6,400, सोयाबीन लूज 6,150 – 6,200 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये प्रति क्विंटल ।