हुवावे ने लॉन्च किया लाख रुपये कीमत का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

0
211

नई दिल्ली। हुवावे ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Huawei P50 Pocket फोल्डेबल कैटेगरी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। Mate X-सीरीज के विपरीत, P50 पॉकेट में एक फ्लिप फोन फोल्डिंग मैकेनिज्म है, जो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के समान है। ये कहना गलत नहीं होगा कि बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग, मोटोरोला और ओप्पो के फ्लिप फोल्डेबल फोन से होगा।

फोन एक स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पैक करता है। फोन कई टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेक्स पैक करता है, बावजूद इसके इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट नहीं मिलेगा। फोन फिलहाल चीन में उपलब्ध है। अन्य बाजारों में डिवाइस कब तक लॉन्च होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। आइए Huawei P50 Pocket की कीमत, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।

कीमत: चीन में लॉन्च हुए Huawei P50 Pocket की कीमत CNY 8988 (लगभग 1,06,000 रुपये) है, जो इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत है। कंपनी ने इसका एक प्रीमियम गोल्ड एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है, इसकी कीमत CNY 10,988 (लगभग 1,29,900 रुपये) है। फोन ब्लैक, डायमंड व्हाइट कलर में भी आता है।

फीचर्स: P50 पॉकेट में 2790×1188 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले और टॉप सेंटर में होल-पंच कैमरा कटआउट है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी है और यह 10.7 बिलियन तक कलर प्रदान करता है।

बाहर की तरफ, 1 इंच की एक छोटी सी कवर स्क्रीन है, जो नोटिफिकेशन, तारीख, समय आदि चेक करने के लिए काफी उपयोगी है। फोन में 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज है। यह 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी पैक करता है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप : फोल्डेबल फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 40MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। इसमें 32MP का अल्ट्रा-स्पेक्ट्रम सेंसर भी है।

वजन : फोल्ड होने पर यह डिवाइस 15.2mm का है और इसका वजन 190 ग्राम है। अनफोल्डेड होने पर, फोन का माप 7.2mm है। इसमें गूगल मोबाइल सर्विस नहीं है और इसके बजाय फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स हुवावे के HarmonyOS पर चलता है। चीन के बाहर डिवाइस के लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।