Oppo K9x स्मार्टफोन 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
200

नई दिल्ली। Oppo ने अपनी पॉप्युलर K-सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K9x को लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन वेरियंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। ऑब्सीडियन ब्लैक और सिल्वर पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए इस फोन की सेल चीन में 27 दिसंबर से शुरू होगी। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए जानते हैं कि ओप्पो के इस फोन में क्या कुछ है खास।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी तक के LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट वाला यह फोन Color OS 12 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की थिकनेस 8.81mm है और इसका वजन 194 ग्राम है।