नई दिल्ली। देशभर में काम कर रही कई चाइनीज कंपनियां इनकम टैक्स विभाग के रडार पर हैं। इनकम टैक्स विभाग चाइनीज कंपनियों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, विभाग को इन कंपनियों को लेकर कई अनियमितताएं की शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों के बाद विभाग चाइनीज कंपनियों पर सोमवार से ही छापेमारी कर रहा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आईटी विभाग दिल्ली-एनसीआर में चाइनीज कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इन कंपनियों में ओप्पो मोबाइल कंपनी और उसके वेंडर भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले अगस्त में चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित टेलिकॉम वेंडर ZTE के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
आईटी विभाग ने कंपनी के इंडिया हेड से भी पूछताछ की थी। इन चाइनीज कंपनियों पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इन शिकायतों के बाद ही इनकम टैक्स विभाग इसकी जांच कर रहा है।