TECNO का नया स्मार्टफोन कल होगा भारत में लॉन्च, जानें संभावित कीमत

0
435

नई दिल्ली। टेक्नो (TECNO) का नया स्मार्टफोन टेक्नो कैमन 18 (TECNO CAMON 18) 23 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को अपकमिंग टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मिड रेंज का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी जी सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स: टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन 6.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। इस अगामी फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 88 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा अगामी हैंडसेट में एंड्रॉइड 11 (Android 11) हाईओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है। जबकि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: अपकमिंग टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

संभावित कीमत:टेक्नो ने अभी तक कैमन 18 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत 15000 से 18000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।