दिल्ली बाजार/ सोना हुआ सस्ता, चांदी 342 रुपये महंगी, जानिए आज के भाव

0
218

नई दिल्ली। रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 172 रुपये की गिरावट के साथ 47,246 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार सत्र में यह कीमती धातु 47,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके विपरीत चांदी 342 रुपये की तेजी के साथ 60,508 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार सत्र में 60,166 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

मंगलवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 75.73 पर पहुंच गया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे उछलकर 75.59 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमत हाजिर सोने की कीमतों के साथ 0.36 प्रतिशत बढ़कर 1,797 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोने की कीमतें अभी भी 1,800 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रही हैं।

सोना वायदा:कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी के लिए सोने का अनुबंध 71 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 8,527 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,796.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 290 रुपये की तेजी के साथ 61,707 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का अनुबंध 290 रुपये या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,861 लॉट में 61,707 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 22.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.