अब व्हाट्सएप चैट में ही मिलेगी क्रिप्टोकरेंसी भेजने की सुविधा

0
324

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने अमेरिका में एप से ही एक-दूसरे को क्रिप्टोकरेंसी भेजने की सुविधा की शुरुआत की है। फिलहाल यह फीचर पायलट के तौर पर सीमित संख्या में यूजर्स को ही मिल रहा है। व्हाट्सएप मेटा (पूर्व में फेसबुक) के स्वामित्व वाला एप है। यह फीचर मेटा के डिजिटल वॉलेट नोवी पर आधारित है। 

व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने इस नए पायलट फीचर की घोषणा की है। उनके अनुसार नए फीचर से क्रिप्टोकरेंसी को भेजना उतना ही आसान होगा जितना कि कोई तस्वीर या अन्य अचैटमेंट भेजना। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर होगा।

व्हाट्सएप का कहना है कि इस फीचर के जरिए किए जाने वाले भुगतान तुरंत होंगे। बता दें कि फेसबुक ने कुछ साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी पर काम करना शुरू किया था। कंपनी ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कैलिब्रा को लाने का भी एलान किया था। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही बड़े स्तर पर भी लॉन्च कर सकती है।