कोटा। मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने ऑफर का प्राइस बैंड 2 रुपये अंकित मूल्य पर 780 से 796 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। बोलियां न्यूनतम 18 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 18 इक्विटी शेयर्स के गुणनों में लगायी जा सकती है।
ऑफर में मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के 2 रुपये अंकित मूल्य के कुल 13,982.95 मिलियन रुपये के इक्विटी शेयर्स शामिल हैं जिसमें कुल 6,000 मिलियन रुपये तक का फ्रेश इश्यू और कुल 7,982.95 मिलियन रुपये तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।