इनफीनिक्स के दो स्मार्टफोन बेस्ट फीचर के साथ 13 दिसंबर होंगे लॉन्च

0
227

नई दिल्ली। इनफीनिक्स नोट 11 और नोट 11S का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मिडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है। नोट 11 को कंपनी सेलेस्टियल स्नो, ग्लेशियर ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

वहीं, नोट 11S हेज ग्रीन, मिथ्रिल ग्रे और सिंफनी स्यान कलर ऑप्शन्स के साथ आएगा। स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए जानते हैं कि इनफीनिक्स के इन स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है खास।

इनफीनिक्स नोट 11 के फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिसिप्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। नोट 11 4जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इनफीनिक्स नोट 11S के फीचर और स्पेसिफिकेशन:इस फोन में कंपनी 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आता है। फोन में कंपनी मीडियाटेक हिलियो G96 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।