Oppo Reno 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 25,647 रुपये से शुरू

0
372

नई दिल्ली। Oppo की तरफ से Oppo Reno 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन हैं Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7 SE. इन तीनों स्मार्टफोन को भारत में साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro को 3 दिसंबर और Oppo Reno 7 SE को 17 दिसंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कीमत
Oppo Reno 7 Pro
8GB+256GB = 43,134 रुपये
12GB+256GB = 46,632 रुपये
Oppo Reno 7 5G
8GB+128GB = 31,477 रुपये
8GB+256GB = 34,975 रुपये
12GB+256GB = 38,474 रुपये
Oppo Reno 7 SE 5G
8GB+128GB = 25,647 रुपये
8GB+256GB = 27,980 रुपये

स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 7 और Reno 7 SE में एक 6.43 इंच की स्क्रीन दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में HD+ एमोलेड डिस्पले दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगा। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.7 फीसदी है। दोनों स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Reno 7 स्मार्टफोन में 60W फास्ट चार्जिंग दी गयी है। Reno 7 SE में 33W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 11-बेस्ड ColorOS 12 पर काम करते हैं। Reno 7 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। जबकि Reno 7 SE स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 SoC सपोर्ट दिया गया है।

Reno 7 स्मार्टफोन में एक 64MP मेन कैमरा और 8MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। Reno 7 SE में एक 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। Reno 7 में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा और Reno 7 SE में 16MP कैमरा दिया गया है।

Reno 7 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200 MAX प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11-बेस्ड ColorOS 12 सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है।

साथ ही एक वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। Oppo Reno 7 Pro में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।