जयपुर। National Family Health Survey-5: लड़कियों की जन्म के लिंगानुपात में पीछे रहने वाला राजस्थान इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ आगे बढ़ गया है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -5 की रिपोर्ट के अनुसार पहली बार देश की कुल आबादी में एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1020 और राजस्थान में यह संख्या 1009 है।
धीरे- धीरे समाज में आ रहा है बदलाव
उल्लेखनीय है कि लड़कियों के जन्म को लेकर बीते कुछ सालों में देखा जाए, तो प्रदेश के आंकड़े और तस्वीर तेजी से बदल रही है। जहां बुधवार को नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -5 की रिपोर्ट में एक हजार पुरुषों पर राजस्थान में महिलाओं की संख्या 1009 मिली है। वहीं इससे पहले 2015-2016 में हुए एनएफएचएस -4 में यह आंकड़ा देश में 991 और प्रदेश में 973 महिलाओं का दर्ज किया गया था। ताजा सर्वे में यह हजार बच्चों पर क्रमश: 929 और 891 बच्चियों पर पहुंच गया है।
गांवों में बेहतर हुए आंकड़े
उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शहरों की तुलना यदि गांवों से की जाएं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्थिति हुई है। प्रदेश में लिंगानुपात शहरों के बजाए गांवों में बेहतर है। गांवों मं हजार पुरुषों पर 1022 और शहरों में 968 महिलाएं हैं।