Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
262

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 11 सीरीज के नए डिवाइस Redmi Note 11 4G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 6GB की रैम दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

कीमत
Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमतें क्रमश: 999 चीनी युआन (करीब 11,700 रुपये) और 1,099 चीनी युआन (करीब 12,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Dreamy Clear Sky, Mysterious Blackland और Time Monologue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री चीन में 1 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट है। यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।