Vivo का दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
188

नई दिल्ली। Vivo का सबसे दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V23e 5G लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन ने मलेशियाई बाजार में Vivo Y76 5G के लॉन्च के कुछ ही घंटों के बाद दस्तक दी। वी-सीरीज़ फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 एसओसी और 8 जीबी रैम (एक्सटेंडेड रैम के 4 जीबी भी) के साथ आता है। यह 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट और Android 11-आधारित FunTouch OS 12 पर चलता है। Vivo V23e 5G को दो रंग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और 1 दिसंबर से सेल किया जाएगा।

कीमत
नए Vivo V23e 5G को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है और वहां इसकी कीमत THB 12,999 (लगभग 29,200 रुपये) रखी गयी है, बता दें कि ये कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- सनशाइन कोस्ट और मूनलाइट शैडो में आता है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं और 1 दिसंबर से सेल किए जाएंगे।

स्पेसिफिकेशंस
वीवो वी23ई 5जी फनटच ओएस 12 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड डाल सकते हैं 1TB तक का। Vivo V23e 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

वी23ई 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Vivo V23e 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,050mAh की बैटरी होगी। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) और डुअल वाई-फाई सपोर्ट शामिल हैं। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 172 ग्राम है।