जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर फिर जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी जयपुर संक्रमण में सबसे आगे है, वहीं अजमेर में भी हर दिन 5 के करीब नए मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि आज जैसलमेर में भी नए मरीज मिले हैं, जबकि अरसे से इस जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला था। वे जिले फिर से चपेट में आने लगे हैं, जहां पर दो महीनों से कोई मरीज नहीं मिला था। वहीं एक्टिव केस एक बार फिर बढ़ोतरी की ओर हैं। आज राज्य में 119 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर में है तो दूसरे नंबर पर अजमेर जिला है।
यहां मिले मरीज: जयपुर में 9, अजमेर में 5, जैसलमेर में 2 और अलवर में 2 मरीज मिले हैं।
यहां हैं एक्टिव केस: जयपुर में 65, अजमेर में 28, अलवर में 8, बाड़मेर में 5, नागौर में 5, उदयपुर में 2, जैसलमेर में 2, बारां, जोधपुर, कोटा, पाली मे एक-एक एक्टिव केस रहा है।
जयपुर जिले को कोरोना से नहीं मिली राहत
जयपुर जिले में आज फिर 9 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। यहां के पांच इलाकों में यह नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इससे पहले जहां हर इलाके से एक-एक नया मरीज ही दर्ज हो रहा था, वहीं अब कई इलाकों से एक से ज्यादा मरीज सामने आने लगे हैं। आज बनीपार्क में 2, ओटीएस में 2, वैशाली नगर में 2, विद्याधर नगर में 2 और सोडाला में एक नया मरीज मिला है।