18GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला दुनिया का पहला फोन 25 को होगा लॉन्च

0
232

नई दिल्ली। टेक कंपनी ZTE 18GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Axon 30 Ultra का नया स्पेस एडिशन वेरियंट होगा। 25 नवंबर को चीन में लॉन्च होने वाले इस फोन को कंपनी ने हाल में टीज किया है। इस लिमिटेड एडिशन वेरियंट में कंपनी 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। इसके साथ ही इस फोन में 64 मेगापिक्सल के तीन कैमरे भी देखने को मिलेंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में काफी हद तक ओरिजनल Axon 30 Ultra वाले फीचर देखने को मिल सकते हैं। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। HDR10+ सपोर्ट के साथ आने वाला इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन 18जीबी तक के LPDDR5 RAM और 1टीबी के UFS 3.1 स्टोरज के साथ आएगा।

प्रोसेसर के तौर पर फोन के स्पेस एडिशन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस, एक 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करेगी।

फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 4600mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MyOS11 के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, NFC, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में 25 नवंबर को जानकारी दी जाएगी।