नई दिल्ली। Ticket Reservation: अगर आप भी रेलवे से यात्रा करते हैं और मोबाइल ऐप या इंटरनेट से टिकट रिजर्वेशन कराते हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खबर है। भारतीय रेल अपने पुराने स्वरूप में वापस लौट रही है और स्पेशल ट्रेनों की जगह अब सामान्य ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है।
इस कड़ी में रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम या पीआरएस रोजाना 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। रेलवे ने अगले 7 दिन तक रात में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को 6 घंटे के लिए बंद करने का फैसला किया है।इसका उद्देश्य सिस्टम से जुड़े डाटा को अपग्रेड करना और नई ट्रेन के नंबर को अपडेट करना है।
सात दिन रात में नहीं होगी बुकिंग
भारतीय रेल वास्तव में अब अपने टिकटिंग सिस्टम और ट्रेन नंबर को अपग्रेड करने के तकनीकी बदलाव के लिए टिकट रिजर्वेशन सिस्टम को रात 23:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक बंद रहेगा। यह कवायद आज रात से शुरू हो जाएगी और 20-21 नवंबर की रात तक चलेगी। इस अवधि में लोग टिकट रिजर्वेशन, करंट बुकिंग, टिकट रद्द करने और इन्क्वायरी जैसी किसी भी सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
रेलवे घटा रही है किराया
देश में कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों (Special trains) का परिचालन बंद करने और नियमित ट्रेनों (regular trains) को बहाल करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को किराए पर राहत मिलेगी। कोरोना काल में यात्रियों को सफर के लिए 30 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। लेकिन रेल यात्रियों को कोरोना काल से पूर्व में मिलने वाली कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
स्पेशल की जगह रेगुलर ट्रेन
कोविड19 को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों में तब्दील की गईं रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें फिर से रेगुलर होने जा रही हैं। देश में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में देखते हुए रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा फिर से रेगुलर ट्रेनों के जैसी करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही किराया भी अब स्पेशल न रहकर सामान्य रहेगा। अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में नॉर्मल से 30% ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी ट्रेन
मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेग्युलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेग्युलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने सर्कुलर में कहा कि अगले कुछ दिनों में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन लागू हो जाएगा।