दुनिया की सबसे ‘खूबसूरत’ कार है Audi e-tron GT, भारत में भी हो चुकी लॉन्च

0
209

नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी आउडी (Audi) ने कुछ वक्त पहले आउडी ई-ट्रॉन जीटी (Audi e-tron GT) भारत में लॉन्च की थी। यह कार कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इस कार का लुक बेहद शानदार है। बात जब कार के लुक्स की हो रही है तो आपको बता दें कि इस ‘2021 की दुनिया की सबसे खूबसूरत कार’ का खिताब दिया गया है। 2021 Goldenes Lenkrad awards (Golden Steering Wheel) में इसे इस खिताब से नवाजा गया।

भारत में ऑडी ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक कार को Audi e-tron GT Quattro और Audi RS e-tron GT जैसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 245kmph तक की है।

करोड़ों में है कीमत
Audi E-tron GT को के बेस वेरिएंट e-tron GT Quattro को 1.79 करोड़ रुपये और RS e-tron GT को 2.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। पावर की बात करें तो जहां एंट्री लेवल Audi e-tron GT quattro 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट RS e-tron GT 590bhp की पावर और 830Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पावर बूस्ट के बाद ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कारें 523bhp से लेकर 637bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है।