Microsoft का सबसे सस्ता Laptop लॉन्च, कीमत 18500 रुपये

0
318

नई दिल्ली। Microsoft Surface Laptop SE: माइक्रोसॉफ्ट ने स्टूडेंट्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए अपने लेटेस्ट और सबसे अर्फोडेबल Laptop को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ उतारा है। आइए आपको Microsoft Surface Laptop SE की अन्य सभी खूबियां और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

फीचर्स: हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ इस लैपटॉप में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, इंटेल सेलेरियॉन प्रोसेसर और नए Windows 11 SE से पैक्ड किया है। Windows 11 SE को लेकर कंपनी का कहना है कि कम कीमत में आने वाले डिवाइस में रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज कर ये ओएस परफॉर्मेंस को एन्हांस करने में मदद करेगा।

Laptop में 11.6 इंच की हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ में 8 जीबी तक DDR4 रैम और 128 जीबी तक eMMC स्टोरेज है। सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में TPM 2.0 चिप दी गई है। ऑडियो के लिए लैपटॉप में 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

वीडियो कॉल्स के लिए इस लैपटॉप में 1MP 720p HD कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस को Intel Celeron N4020 या N4120 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डीसी कनेक्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। वॉयरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ वायरलेस 5.0 एलई और वाई-फाई 802.11ac (2×2) है।

कीमत : Microsoft Surface Laptop SE Price की बात करें तो इस Laptop की कीमत कंपनी ने $249 (लगभग 18,500 रुपये) तय की है।