नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लाने की तैयारी में है। इनमें से एक मॉडल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह Royal Enfield Hunter 350 है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) के कई स्पाइ शॉट्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब Hunter 350 का एक नया स्पाइ विडियो आया है, जिसमें बाइक के नए फीचर्स और डिजाइन डीटेल्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंटर 350 देश में सबसे किफायती RE (रॉयल एनफील्ड) बाइक होगी।
Royal Enfield Meteor 350 और न्यू Classic 350 के बाद यह कंपनी का तीसरा मॉडल होगा, जो कि J प्लैटफॉर्म पर डिजाइन्ड होगा। YouTube स्पाइ विडियो से पता लगता है कि यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड पर जा रही है। यह आसानी से उस कार को पीछे छोड़ देती है, जिसमें बैठा व्यक्ति विडियो रिकॉर्डिंग कर रहा है। कार की स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास है। इससे संकेत मिलता है कि Meteor 350 और न्यू क्लासिक 350 के मुकाबले Hunter ज्यादा क्रूजिंग स्पीड के साथ आ सकती है।
Hunter 350 की कीमत
इंजन में शायद ही बदलाव देखने को मिले। Hunter बाइक, क्लासिक और Meteor के मुकाबले हल्की हो सकती है। हल्के वजन के साथ Hunter 350 नए और यंग राइडर्स को लुभा सकती है। icn की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Royal Enfield Hunter 350 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 लाख रुपये के करीब हो सकती है। अगर फीचर्स की बात करें तो Hunter 350 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा।
Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन हो सकता है। बाइक में ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का सीधा मुकाबला Honda CB 350 RS से होगा।