कोटा। इंजीनियरिंग काॅलेजाें के लिए चल रही जोसा काउंसलिंग के थर्ड राउंड के सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि साेमवार शाम 5 बजे तक है। तीसरे राउंड में पहली बार सीट पाने वाले स्टूडेंट्स यदि रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
साथ ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर आई क्वेरी का रेस्पाॅन्स 9 नवंबर शाम 5 बजे तक न देने पर भी सीट निरस्त कर दी जाएगी। चौथे राउंड का सीट आवंटन 10 नवंबर को जारी होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के बाद सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी। इसके लिए जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड के सीट आवंटन के बाद वेबसाइट पर दिए गए लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीएसएबी काउंसलिंग 20 नवम्बर के बाद शुरू होगी।
देश के शीर्ष संस्थान दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की कुल 6167 सीटों के लिए जैक काउंसलिंग चल रही है
जिसके दूसरे राउंड का सीट आवंटन 9 नवंबर को जारी किया जायेगा। दूसरे राउंड में पहली बार सीट पाने वाले स्टूडेंट्स काे 10 से 15 नवंबर के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर 1.12 लाख फीस जमा करवानी होगी। जैक अथॉरिटी द्वारा 16 नवंबर 2 बजे तक उनकी सीट कन्फर्म की जाएगी।