नई दिल्ली। Husqvarna Motorcycles ने अपने बाइक्स की रेंज को बढ़ाते हुए Norden 901 को पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को साल 2019 में हुए EICMA में शोकेस किया था। कंपनी की यह लेटेस्ट बाइक KTM 890 Adventure पर बेस्ड है। अग्रेसिव डिजाइन वाली यह बाइक 889c की पावर देती है। कंपनी ने अभी इस बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह बाइक भारत में भी एंट्री कर सकती है। भारत में इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
फुल टैंक में 400km से ज्यादा की रेंज
बाइक को chromium-molybdenum स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्टेप्ड-अप सीट, सर्कुल हेडलाइट और विंडस्क्रीन के अलावा ऊपर की तरफ उठा हुआ एक्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में मिलने वाला फ्यूल टैंक 19 लीटर का है और कंपनी का दावा है कि फुल टैंक में बाइक 400 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज ऑफर करती है।
889cc इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स
बाइक में 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। एलईडी हेडलैंप्स से लैस इस बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक्ड वील दिए गए हैं। बाइक में 889cc का DOHC पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ आता है।
105hp की पावर वाला दमदार इंजन
बाइक का इंजन 8000rpm पर 105hp और 6500rpm पर 100Nm का पीक टॉर्क ऑफर करता है। सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट और रियर में ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बाइक तीन राइडिंग मोड- स्ट्रीट, रेन और ऑफ-रोड के साथ आती है। सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 43mm WP Apex इन्वर्टेड फोर्क और रियर में मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।