Lenovo Yoga 16s और Yoga Pro 14s कार्बन लैपटॉप लॉन्च

0
186

नई दिल्ली। टेक कंपनी Lenovo ने अपने दो शानदार लैपटॉप Lenovo Yoga 16s और Yoga Pro 14s कार्बन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप का डिजाइन आकर्षक है। इन दोनों लैपटॉप में Ryzen प्रोसेसर और डॉल्बी विजन सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा दोनों लैपटॉप में दमदार बैटरी के साथ विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट मिलेगा।

फीचर्स:Lenovo Yoga Pro 14s Carbon लैपटॉप 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी स्क्रीन एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा लेनोवो योगा प्रो 14एस कार्बन में ऑक्टा-कोर AMD Ryzen 7 5800U प्रोसेसर मिलेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो योगा प्रो 14एस में 61Whr की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 8 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 16GB LPDDR4X रैम, वाई-फाई 6 और दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 1.08 किलोग्राम है।

स्पेसिफिकेशन: Lenovo Yoga 16s लैपटॉप में 16 इंच की बड़ी 2.5के OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz कलर डेप्थ 10-बिट और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें एचडीआर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में AMD Ryzen 5800H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक कार्ड, 16GB रैम और 512GB की एसएसडी स्टोरेज मिलेगी।

Lenovo Yoga 16s लैपटॉप में 75Whr की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 7 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए SB-A Gen 1, USB Type-C, HDMI, हेडफोन जैक और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: Lenovo Yoga Pro 14s Carbon लैपटॉप की कीमत 7,299 चीनी युआन (करीब 85,000 रुपये) और Yoga 16s की कीमत 7,499 चीनी युआन (करीब 87,400 रुपये) रखी गई है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इन दोनों लैपटॉप को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।