Muhurat Trading के लिए भाग्‍यश्री ने BSE के एमडी के साथ ओपनिंग बेल बजाई

0
288

नई दिल्‍ली। संवत 2078 की शुरुआत से पहले शेयर बाजार गुरुवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम सवा 6 बजे खुला। Open Session में BSE का मेन इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 60,207 अंक पर खुला और बुधवार के बंद के स्‍तर 59,771 से 295 अंक ऊपर 60,067 पर बंद हुआ। Nifty 50 इंडेक्‍स भी कारोबार की शुरुआत में 102 अंक ऊपर 17,935 पर खुला और 17,829 के पिछले बंद से 87 अंक ऊपर 17,916 पर बंद हुआ।

Muhurat Trading के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्‍यश्री ने BSE के एमडी आशीष चौहान के साथ ओपनिंग बेल बजाई। इस मौके पर ब्रोकरेज हाउस CNI रिसर्च और Samco आपके लिए खास शेयर लाए थे। जानकारों के मुताबिक इनमें लंबी अवधि का निवेश न सिर्फ आपकी कमाई को बढ़ाएगा बल्कि पोर्टफोलियो को भी बैलेंस करेगा।

ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, बैंक, तेल और गैस की अगुवाई में सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में थे। कारोबारियों ने कहा कि संवत 2078 के पहले सत्र में निवेशकों ने अपने खाते खोले और खरीदारी में तेजी आई। इस दौरान सेंसेक्स के सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

एमएंडएम में सबसे अधिक 2.76 प्रतिशत की तेजी हुई, जबकि आईटीसी, कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

अब मार्केट 8 नवंबर को खुलेगा
बता दें कि बाजार शुक्रवार को भी बंद रहेगा। दिवाली बाली प्रतिपदा पड़ेगा। अब मार्केट 8 नवंबर को खुलेगा। ये छुट्टियां संवत 2077 के खत्‍म होने के मौके पर पड़ रही है। घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन हिंदू वर्ष सम्वत 2077 के दौरान शानदार रहा। सेंसेक्स इस दौरान 16,133.94 अंक यानी 36.97 प्रतिशत मजबूत हुआ। जबकि निफ्टी 5,048.95 अंक यानी 39.50 प्रतिशत मजबूत हुआ।