नई दिल्ली/जयपुर । केंद्र की एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा के बाद राजस्थान को छोड़ 15 राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की है। इनमें से 12 भाजपा शासित राज्य हैं। भाजपा शासित राज्यों असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड ने अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा और सिक्किम ने भी वैट पर कटौती की बात कही है। जानिए किस राज्य ने वैट में कितनी कटौती की है।
राजस्थान में देश का सबसे अधिक वैट
केंद्र के ऐलान के तुरंत बाद गोवा, त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, बिहार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का ऐलान किया। यहां 7 रु. तक वैट कम किया गया है, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ। जबकि यहां पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% वैट है। यह देश में सबसे अधिक है। यही वजह है कि देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल भी राजस्थान में ही बिक रहा है।
हरियाणा
मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है। इसे आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर भी कम कर दी है। अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल, दोनों 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते होंगे।’
गुजरात
गुजरात में अब पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) और सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में 7-7 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी है। इस फैसले से अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत अब 95.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सूरत में दोनों ईंधन की कीमत क्रमश: 94.89 रुपये और 88.89 रुपये हो गई है।
ओडिशा-अरुणाचल
ओडिशा की बीजू जनता दल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में प्रति लीटर 3-3 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है। नई कीमतें 5 नवंबर की आधी रात से लागू होंगी। इससे राज्य में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो जाएगी जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से थोड़ा अधिक होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इससे राज्य सरकार पर सालाना 1400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अरुणाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी पेट्रोल और डीजल में वैट पर कटौती की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की राहत के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 10.20 रुपये और डीजल में 15.22 रुपये की कटौती होगी।
बिहार-मध्य प्रदेश
बिहार सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में प्रति लीटर 3 रुपये से अधिक कटौती की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार ने भी वैट की दरों में कटौती करके लोगों को अतिरिक्त राहत देने का फैसला किया है। पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.20 रुपये और डीजल में 3.90 रुपये की कटौती की जाएगी। एमपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कम किया वैट। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में कुल रु 12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-गोवा-कर्नाटक
यूपी में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ऐलान किया गया कि डीजल और पेट्रोल के दाम 12-12 रुपये प्रति लीटर कम होंगे। बीजेपी शासित कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 7 रुपये की कटौती करने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य में पेट्रोल में वैट की दरों में प्रति लीटर 7 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है।
असम-त्रिपुरा-हिमाचल
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा कर दी। वहीं, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 4 नवंबर (गुरुवार) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की है। उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी।’
मणिपुर-सिक्कम
वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी जनता के हक में बड़ा फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम करने का फैसला लिया। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। बुधवार को गंगटोक में पेट्रोल 110.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।