Moto G51 स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

0
380

नई दिल्ली। Motorola ने G-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G51 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह Moto G50 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की वर्चुअल रैम और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Moto G51 स्मार्टफोन में 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से…

कीमत: Moto G51 स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,500 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। लेकिन यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन:मोटो जी51 स्मार्टफोन 6.8 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में ऑक्टा-को Snapdragon 480 Plus चिपसेट, 8GB की रैम, 3GB की अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Moto G51 स्मार्टफोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड My UI 2.0 पर काम करता है। इस डिवाइस में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मोटो जी51 स्मार्टफोन के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। इसका कैमरा नाइट मोड, डुअल व्यू रिकॉर्डिंग और स्पॉट कलर फोटोग्राफी जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: Moto G51 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इस डिवाइस में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।