तेल-तिलहन बाजार/ आवक घटने से जयपुर में 9,000 रुपये से ऊपर बिकी सरसों

0
251

नयी दिल्ली। विदेशों में तेजी के रुख के बावजूद आयात सस्ता होने की वजह से मंगलवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सीपीओ, पामोलीन, बिनौला और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सरसों की मांग होने और आवक की कमी से सरसों दाना के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.15 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात की तेजी के बाद मंगलवार को 0.2 प्रतिशत की तेजी रही।

सीपीओ के मुकाबले सूरजमुखी रिफाइंड और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव लगभग पांच रुपये किलो कम होने से तेल कीमतों में गिरावट आई। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी होने के बावजूद इन तेलों का आयात कहीं सस्ता पड़ने से बाजार में सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। सूत्रों ने कहा कि मंडियों में बिनौला की नयी फसल की आवक बढ़ने तथा सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम के सस्ता होने से भी बिनौला तेल में गिरावट दर्ज हुई।

सूत्रों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सरसों खली की मांग बढ़ने से सरसों दाना के भाव सुधार के साथ बंद हुए। उन्होंने कहा कि सरसों की जाड़े में हरी सब्जियों की तथा अचार बनाने वाली कंपनियों मांग बढ़ना शुरू हो गयी है जबकि आवक निरंतर कम होती जा रही है। खुदरा तेल मिलों तथा मुंबई की ब्रांडेड तेल बनाने वाली बड़ी कंपनियों की सरसों की मांग होने से भी सरसों में सुधार आया।

जयपुर में अधिभार सहित सरसों के भाव पहले के 9,005-9,030 रुपये से बढ़ाकर 9,030-9,055 रुपये क्विंटल कर दिए गए हैं। सरसों की बिजाई बेहतर हुई है और इस बीच देशभर की मंडियों की आवक घटकर एक लाख बोरी से कम रह गई है। दीवाली के बाद सरसों की आवक और कम हो जायेगी। सरसों की चौतरफा मांग के बीच सरसों दाना के भाव मजबूत रहे। बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 9,030 – 9,055 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,050 – 6,135 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 – 2,130 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,960 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,715 -2,755 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,790 – 2,900 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,880 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,750 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,300 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,370 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,930 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,780 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 5,500 – 5,600, सोयाबीन लूज 5,300 – 5,400 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।