Poco M4 Pro 5G की लॉन्चिंग 9 नवंबर को होगी, जानिए फीचर्स

0
222

नई दिल्ली। Poco का नया 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि Poco M4 pro 5G स्मार्टफोन को 9 नवंबर की शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार 5.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। फोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter, सोशल मीडया साइट Faceboo और Youtube चैनल पर देखा जा सकेगा। POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर Power Up your fun टैग लाइन के साथ लॉन्चिंग के लिए लिस्ट किया गया है। यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा, जिसे इसी साल मई माह में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन्स: Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench पर मॉडल नंबर “21091116AC” के साथ लिस्ट किया गया था। फोन को MediaTek Dimensity 810 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

हालांकि फोन कई अन्य रैम वेरिएंट में आ सकता है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें, तो Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह कंपनी के MIUI कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करेगा।

फोन 5G, GSM, WCDMA, LTE, 5GHZ Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GNSS और FM कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट लॉन्च Redmi Note 11 सीरीज का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।