रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, कंगना-मनोज को बेस्ट एक्टर्स का पुरस्कार

0
257

नई दिल्ली। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पुरस्कार प्रदान किए। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अभिनेता रजनीकांत को दिया गया। रजनीकांत के मंच पर पहुंचते ही सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। भारतीय सिनेमा में 45 साल के योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। वहीं कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष को उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।

इन सितारों को सम्मान
कंगना रनौत को उनकी दो फिल्मों ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘भोसले’ और धनुष को ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

फिल्म’ छिछोरे सर्वश्रेष्ठ फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत की ‘फिल्म’ छिछोरे को हिंदी सिनेमा कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: लाइन ऑफ द अरेबियन सी’ (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया। फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई।