बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 62,156 और निफ्टी 18,602 के स्तर पर खुला

0
267

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार बाजार नए शिखर पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 62,156 और निफ्टी 18,602 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार लाल निशान में पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 10 पॉइंट गिरकर 61,760 और निफ्टी 25 पॉइंट गिरकर 18,450 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 शेयर में खरीदारी और 20 शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसमें L&T के शेयर 2%, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ITC के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट है।

रियल्टी और बैंकिंग शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। NSE पर रियल्टी इंडेक्स और PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा ऑटो, मेटल शेयर्स में भी गिरावट है।

BSE पर 3,153 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,073 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,940 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 274 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 460 पॉइंट यानी 0.75% चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंट यानी 0.76% की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ था।

ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। ग्लोबल स्तर पर सप्लाई कंसर्न के चलते क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।