कोटा। आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी किए गए परिणामों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम कोचिंग छात्र मृदुल अग्रवाल ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।
माहेश्वरी ने बताया कि परिणामों में टॉप-100 में हर दूसरा स्टूडेंट एलन से है। टॉप-50 में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 27 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है, इसमें 24 एलन क्लासरूम से तथा तीन दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हैं। इसके साथ ही टॉप 100 में 49 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है, जिसमें 39 क्लासरूम से तथा 10 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसी तरह टॉप-200 में 74, टॉप-500 में 147 तथा टॉप-1000 में 261 स्टूडेंट्स एलन से हैं।
एलन के 5192 स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई हुए हैं, इसमें 3046 क्लासरूम तथा 2146 दूरस्थ शिक्ष से एलन से जुड़े हैं। इसके साथ ही एलन की काव्या चौपड़ा ने आल इंडिया गर्ल्स कैटेगिरी में टॉप किया है। काव्या ने एआईआर-98 हासिल है और गर्ल्स कैटेगरी में टॉपर है। विद्यार्थियों की मेहनत और एलन सपोर्ट से ये संभव हो सका है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से टॉप 15 में 07 स्टूडेंट्स रहे। इसमें क्लासरूम स्टूडेंट अरनव आदित्य सिंह ने आल इंडिया रैंक 9 हासिल की। मनप्रित सिंह ने आल इंडिया रैंक-12, अनंत किदांबी ने रैंक-13, अमय पी देशमुख ने रैंक-14 तथा तनय विनित तायल ने रैंक 15 प्राप्त की है। ये सभी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स हैं। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े आल इंडिया रैंक-7 पर कार्तिक श्रीकुमार रहे हैं।