एशियन पेन्ट्स का ‘ताना बाना’ कलेक्शन पेश

0
1209

कोटा। त्यौहारों के मौसम में इस बार एशियन पेन्ट्स रॉयल प्ले ने आकर्षक वाल टेक्सचर – ‘ताना बाना’ कलेक्शन पेश किया है। भारतीय शिल्प और बुनावट की विरासत से प्रेरित ‘ताना बाना’ कला का एक नमूना है।

इस कलेक्शन के बारे में एशियन पेन्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अमित सिंगले ने कहा कि, “ ‘रॉयल प्ले ताना बाना’ वाल टेक्सचर का एक विशेष कलेक्शन है इस कलेक्शन में आठ वाल टेक्सचर हैं। टेक्सचर आपको कई शेड के मेल में मिलते हैं और इनके मेटैलिक तथा नॉन मेटैलिक रूपांतर भी हैं। जो कुशल शिल्पकारों की पीढ़ियों से चले आ रहे शिल्प का सम्मान करते हैं।

वर्षों पुरानी परंपराओं से लेकर समकालीन घरों तक ‘ताना बाना’ के फिनिश खास हैं तथा भारत के सभी हिस्सों का प्रतिनिधित्व करते हैं। तथा निश्चित रूप से ये आपके रहने की जगह को आधुनिक आउटलुक के साथ निजी छाप भी देंगे।