नयी दिल्ली। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ आज खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,226 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
ब्लैक रॉक, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर सरकार, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, एचएसबीसी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, रिलायंस म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड कंपनी के 69 एंकर निवेशकों में शामिल हैं।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 69 एंकर निवेशकों को उसने 3.18 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं। इनकी औसत कीमत 700 रुपये प्रति शेयर है। इस प्रकार कंपनी ने 2,226 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य के 12 करोड़ शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी। इसमें आठ करोड़ रुपये शेयर भारतीय स्टेट बैंक और चार करोड़ शेयर बीएनपी परिबास क्रेडिफ के हैं।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई लाइफ भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास क्रेडिफ का संयुक्त उपक्रम है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 685-700 रुपये प्रति शेयर कीमत दायरा तय किया है। कंपनी को इससे 8,400 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा।