दिल्ली सर्राफा/ चांदी में उछाल, सोने में सुधार, जानिए आज के भाव

0
287

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने के दाम में 65 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इस इजाफे के साथ दिल्ली में सोने का भाव 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में यह बढ़ोत्तरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यवान धातुओं की कीमतों में वृद्धि की वजह से देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 45,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में भी 490 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 60,172 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की हाजिर कीमत 59,682 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी का भाव
वैश्विक बाजार में सोने का दाम बढ़त के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 22.74 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”सोने के भाव में मजबूती देखने को मिली। इससे कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 1,766 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के कमजोर पड़ने से सोने के भाव में रिकवरी देखने को मिली।”

सोना वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 98 रुपये यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 46,809 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह फरवरी, 2022 अनुबंध वाले सोने का रेट 125 रुपये यानी 0.27 फीसद की टूट के साथ 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 वाली चांदी की कीमत 127 रुपये यानी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 61,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 133 रुपये यानी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 61,601 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।