Vivo V21 5G नए कलर वेरिएंट में 13 अक्टूबर को हो सकता है भारत में लॉन्च

0
291

नई दिल्ली। Vivo ने अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo V21 5G को कुछ महीने पहले भारत में पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को नए Neon Spark कलर ऑप्शन में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले वीवो वी21 5G स्मार्टफोन को सनसेट डेजल, आर्टिक व्हाइट और डस्क ब्लू कलर वेरिएंट में उतारा गया था।

91मोबाइल की खबर के मुताबिक, Vivo V21 5G के नए Neon Spark कलर वेरिएंट को 13 अक्टूबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत पुराने वेरिएंट की कीमत के समान रहेगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी अभी तक इस कलर वेरिएंट की लॉन्चिंग तारीख और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कीमत: वीवो वी21 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 29,990 रुपये और 32,990 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के नए कलर वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन: Vivo V21 5G मिड-प्रीमियम रेंज का दमदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 44MP का सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

प्रोसेसर:वीवो वी21 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U 5G चिपसेट दी गई है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

बैटरी और कनेक्टिविटी: Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।