विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ
कोटा। होप सोसायटी एवं अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर जवाहर नगर कोटा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष की थीम मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सभी के लिए- आइये इसे वास्तविकता बनाएं है।
इस दिशा में अग्रवाल न्यूरो सेंटर अनेक वर्षो से निरंतर कार्य कर रहा है। वर्षपर्यंत मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित तमाम समस्याओ के लिए समय समय पर गोष्ठियां, वार्ताएं, समाचार पत्रों के माध्यम से, रेडियो आकाशवाणी पर चर्चाएं करते हैं, ताकि आमजन इन रोगों की समस्याओं से अपने आप को सुरक्षित कर स्वस्थ रहें।
उन्होंने कहा कि मानसिक रोगों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि नियमित इलाज कराना चाहिए। अब इलाज बड़ा परिष्कृत हो गया है। मानसिक रोग भी अन्य रोगों की भांति है। जिस तरह डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, हृदयरोग का उपचार लेते हैं वैसे ही मानसिक रोग का इलाज कराना चाहिए। इसे छिपाना नहीं चाहिए। तुरंत मनोरोग चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।
सचिव डॉ अविनाश बंसल ने बताया कि कोरोनाकाल में मानसिक रोगों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कोरोना से बचाव के लिए जिस प्रकार हम मास्क लगाते हैं, उसी प्रकार मानसिक रोगों से बचने के लिए रूटीन दिनचर्या का पालन करें। घर में सभी के साथ मिलजुल कर रहें। एकांकी रहने से बचें, अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें, मीडिया का दुरुपयोग न करें, आपस में संवाद बनाए रखें। यह सब मानसिक बीमारियों का सुरक्षा कवच है। कार्यक्रम में रोगियों के परिजनों की समस्याओ का विशेषज्ञों द्वारा निवारण भी किया गया ।
अंत में होप सोसायटी के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की उपयोगिता में सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद् ज्ञापित किया ।