IFTDO-2022 का आयोजन विज्ञान भवन दिल्ली में होगा, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

0
235

कोटा। इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट के बैनर तले अप्रैल 2022 में नई दिल्ली में होने वाले इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की कॉन्फ्रेंस के कर्टन रेजर कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम और संचार राज्य मंत्री देबू सिंह चौहान ने किया।

कोटा चैप्टर की चेयरपर्सन सुश्री अनीता चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार ट्रस्ट, श्री गुजराती समाज समर्पण सेवा समिति कोटा के साझा समारोह में विमोचन संपन्न हुआ। चौहान ने बताया कि इफटीडो की भारत में होने वाली सभी कॉन्फ्रेंस का आयोजन आईएसटीडी द्वारा किया जाता है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किये जाने की परंपरा है।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 2020 में की होने वाली कॉन्फ्रेंस का आयोजन अप्रैल 2022 में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसके संरक्षक भारत सरकार के शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट & एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पैट्रोलियम नेचुरल गैस हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्री हरदीप सिंह पुरी है। इफटीडो 2022 के लिए कर्टन रेजर कार्यक्रम का आयोजन 25 -26 नवंबर 2021 को नई दिल्ली में होगा। ‌

कर्टन रेजर विमोचन के लिए आईएसटीडी डायरेक्टर डॉ अविनाश चंद्र जोशी नई दिल्ली हेड ऑफिस से कोटा पहुंचे। लॉकडाउन के दौरान प्रशिक्षण एवं विकास गतिविधियों को संपूर्ण भारत वर्ष में आईएसटीडी के चैप्टर्स के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए डायरेक्टर डॉक्टर एसी जोशी को लोकसभा स्पीकर बिरला ने सम्म्मनित किया। ब्रोशर विमोचन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने आईएसटीडी की ट्रेनिंग गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए इफटीडो 2022 एवं अन्य गतिविधियों के लिए भरपूर सहयोग की बात कही।