कोटा के जवाहर नगर डिस्ट्रिक सेंटर को आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा

0
362

कोचिंग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना होगी

कोटा। कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को केशवपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जवाहर नगर डिस्ट्रिक सेंटर क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने और कोचिंग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना का निर्णय लिया गया ।

कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग शुरू होने के बाद अब कोटा में पूर्ववत माहौल के लिए एसोसिएशन पूरी तरह से प्रयासरत रहेगी। इसके लिए सभी हॉस्टल व्यवसायियों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं समुचित रखरखाव, उनकी सुविधा व सुरक्षा के लिए सभी सहयोगात्मक कार्य करने की शपथ ली है।

कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जवाहर नगर क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है। क्षेत्र में अधिकांश बच्चे रहने और कोचिंग लेने को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने सभी हॉस्टल संचालकों से अपील की है कि सभी हॉस्टल व्यवसाई अपने हॉस्टल में छात्रों के स्वास्थ्य भोजन एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था बनाएं। साथ ही उनकी देखरेख में कोई कसर नहीं छोडे। उन्होंने कहा कि यहां के कोचिंग संस्थान द्वारा पूरी मेहनत से पढ़ाई कराने के कारण कोटा शहर देश के मानचित्र पर अव्वल है। इस पहचान में और बढ़ोतरी एवं गति देने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा । जिससे शहर की शैक्षणिक क्षेत्र के रूप में बनी हुई छवि में और बढ़ोतरी हो सके।

महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारी एसोसियेसन द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए शीघ्र ही एक हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं कोचिंग से जुड़े छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी।

बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बनाए रखने के तहत सड़कों के रखरखाव, सभी हॉस्टलो पर सीसीटीवी कैमरे, क्षेत्र में वृक्षारोपण, एवं सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में जवाहर नगर क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए समितियों के गठन के बारे में भी निर्णय हुआ।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी हॉस्टल एसोसिएशन से अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में कोचिंग के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना करें। ताकि बाहर से आने वाले कोचिंग विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा एवं सहायता मिल सके।