वायदा तेज रहने से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये उछला

0
229

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 4000 बोरी की रही । एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने से धनिया 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 6350 से 6650 रुपये, धनिया ईगल 6750 से 7000 रुपये, धनिया स्कुटर 7100 से 7400 रुपये, धनिया रंगदार 7600 से 8400 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8600 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 6050 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल।

कारोबारियों के अनुसार बाजार शुरुआत में 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले। आधे ऑक्शन के बाद भी तेजी पर ही बने रहे। हालांकि नीलामी के आखिर में अच्छी क्वालिटी के साफ सुथरे ईगल व स्कूटर मालो में पुनः घटकर बाजार कल के समान भावो पर बने दिखाई दिए।

हल्के चालू मालो में बाजार 50 से 75 रुपये की तेजी पर बने रहे। लेवाली आज कल की अपेक्षा ठीक दिखाई दी, जिससे बाजार में मंदी की बनती संभावना में भी बाजार में स्थिरता दिखाई दी।