बूंदी। बूंदी के एक दिवसीय दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सथूर गांव में परमार्थ भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परमार्थ सबसे बड़ी सेवा है। परमार्थ भवन के माध्यम से इस गांव में आने वाले यात्रियों को सुविधा और राहत मिलेगी।
सथूर के निकट स्थित वैद्यनाथ मंदिर और रक्तदंतिका माता मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए गांव में आराम या रात्रि प्रवास के लिए सुविधाजनक इंतजाम नहीं थे। इसको देखते हुए गांव के ही सोमानी परिवार द्वारा वहां एक हॉल का निर्माण करवाया गया है जहां यात्रियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इस हॉल का लोकार्पण करने लोकसभा देख बिरला बुधवार को सथूर गांव पहुंचे थे।
इस दौरान बिरला ने कहा कि सथूर तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।यहां पर आकर आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है। इस तीर्थ स्थल के पास अब तक तीर्थ यात्रियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। गर्मी के दिन हो या बरसात के दिन हो, उन्हें खुले में ठहरना पड़ता था। अब इस परमार्थ हॉल के बन जाने के बाद तीर्थ यात्रियों को हर मौसम में रहने के लिए एक छत मुहैया हो जाएगी। वे आराम से इस तीर्थ स्थल पर अपनी पूजा-अर्चना कर पाएंगे। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी यह धर्मशाला बहुत ही उपयुक्त सिद्ध होगा।
भवन के निर्माण के लिए बाबूलाल सोमानी व उनके परिवार की सराहना करते हुए बिरला ने कहा कि सथूर क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अन्य जो भी आवश्यक कार्य हो, वह प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए, ताकि यहां आने वाले को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
इस दौरान माहेश्वरी समाज सतूर के कन्हैया लाल लड्ढा, बाबूलाल सोमानी, सत्यनारायण नकलक, दीपक सोमानी, पूर्व द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का शॉल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया, केशोरायपाटन की विधायका चंद्रकांता मेघवाल, बूंदी के विधायक अशोक डोगरा, माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला, मंत्री विट्ठलदास मूंदड़ा, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं चंबल हॉस्टल एसोसियेशन के महासचिव अशोक लड्ढा भी मौजूद रहे ।