नई दिल्ली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रेकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और 10,171 का आंकड़ा पार कर गया। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 32,483 अंक पर खुला।
उत्तर कोरिया की ओर से उकसावेवाली कोई खबर नहीं आने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से बुधवार को पेश होनेवाली समीक्षा नीति के सकारात्म रहने की उम्मीद में निवेशक उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि, शुरुआती उत्साह के बाद बाजार में कारोबारी गतिविधियां सामान्य हो गईं।
गैस कंपनियों गेल, गुजरात गैस और इंद्रप्रस्थ गैस के स्टॉक्स 2 से 4 प्रतिसत तक चढ़ गए। दरअसल, मॉर्गन स्टैनली ने उत्साहजनक सरकारी नीतियों की वजह से गैस की मांग बढ़ने का अनुमान जताया था।
इधर, बायकॉन, भारत गीयर्स, डिविस लैब्स, डिक्सन टेक्नॉलजीज, ऑटोलाइट, टीवीएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रैफाइट इंडिया, एचईजी और एडीएफ फूड्स के शेयर 10 प्रतिशत तक चढ़ गए। साथ ही, इंटरग्लोब एविएशन, भारत रोड नेटवर्क और कोल इंडिया, सिप्ला, ऐक्सिस बैंक, ओएनजीसी के शेयर कमजोर हो गए।