कोरोना काल में जन सेवा की अनूठी मिसाल कायम करने वालों का आज होगा सम्मान

0
321

कोटा । श्री अखिल राजस्थान गुजराती समाज, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोटा, श्री गुजराती समाज कोटा, एवं समर्पण सेवा समिति द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आज दोपहर 1:00 बजे माहेश्वरी रिसोर्ट ग्रीनहाउस बूंदी रोड पर किया जाएगा। जिसमें कोरोना काल में जन सेवा की अनूठी मिसाल कायम करने वालों का सम्मान होगा।

गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी जीडी पटेल ने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता देवुसिंह चौहान संचार राज्य मंत्री भारत सरकार करेंगे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण के विघायक संदीप शर्मा , कर्णावती क्लब अहमदाबाद के वाइस चेयरमैन निमेश भाई पटेल, वर्धमान महावीर खुला वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर डॉ आरएल गोदारा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आरए गुप्ता डीसी, कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो.डॉ. डीसी जोशी होंगे।

उन्होंने बताया समारोह में कोटा शहर को अभूतपूर्व सेवाएं देने वाले एवं कोरोना काल में जनसेवा की अनूठी मिसाल कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।