12 सरकारी स्कूलों में 5.28 करोड़ की लागत से होगा कक्षा-कक्षों का निर्माण

0
261

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र के कोटा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5.28 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। जिससे कक्षा-कक्षों की कमी के चलते इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय प्रशासन व क्षेत्र की जनता द्वारा कक्षों के निर्माण की मांग की जा रही थी।

विद्यालयों में बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था व अध्य्यन के लिए बेहतर वातावरण मिले, इसके लिए इन सभी विद्यालयों में नए कक्ष बनाने के प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से स्वीकृति मिली है। नए कक्षा कक्ष बनने से हजारों छात्र-छात्राओं को बैठने की सुविधा मिल सकेगी। लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा अभियान ( पीएबी योजना) के तहत कोटा जिले के विद्यालयों में कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 528.34 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

खैराबाद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखारियां में कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 37.43 लाख, लाडपुरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुरा में 50.40 लाख, सांगोद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराडियाखुर्द के लिए 41.60 लाख, सुल्तानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमा मालियान के लिए 25.32 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुरा के लिए 53.95 लाख, इटावा ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुरिया धाभाई के लिए 53.71 लाख रुपए मंजूर हुए हैं।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथूदा के लिए 53.71 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संग्रामपुरा के लिए 9.01 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नलावता की झौपडियां के लिए 53.95 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकटोडी के लिए 53.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए गए हैं वहीं कोटा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाखेडा में 53.71 लाख व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं. 19 सकतपुरा में 41.60 लाख की राशि से कक्षा कक्षों के निर्माण किए जाएंगे। निर्माण कार्य भी शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिए जाएंगे।