Hyundai i20 N Line के दो नए एक्सेसरीज पैकेज लॉन्च, कीमत 13923 रु. से शुरू

0
265

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी Hyundai i20 N Line (ह्यूंदै आई20 एन) को भारत में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। यह भारतीय बाजार में यह कंपनी की N लाइन में पहली कार है। ऐसे में अब ह्यूंदै ने अपनी i20 N Line का एक्सेसरीज पैकेज लॉन्च किया है, जो Flamboyant और Athletic जैसे दो पैकेज में आता है। Flamboyant पैकेज की कीमत 13,923 रुपये है। वहीं, Athletic पैकेज की कीमत 24,523 रुपये है।

2021 Hyundai i20 N Line
नए पैकेज में कार्बन फिनिश में नए एक्सेसरीज दिए गए हैं, जिससे कार को स्पोर्टी लुक मिलेगा। इन एक्सेसरीज में डोर साइड मोल्डिंग ब्लैक, हेडलैंप गार्निश-ब्लैक, टेल लैंप गार्निश-ब्लैक, हेडलैंप गार्निश-कार्बन फिनिश, ORVM कार्बन फिनिश, टेललैंप गार्निश-कार्बन फिनिश, साइड स्कूप, टायर वाल्व कैप, कार्पेट मैट स्टैंडर्ड, डुअल लेयर मैट, 3D कैबिन मैट, कार्पेट मैट डिजाइनर शामिल हैं।

2021 Hyundai i20 N Line
‘ह्यूंदै आई20 एन’ एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे की तरफ 2 लोग और पीछे की ओर 3 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। Hyundai i20 N Line में पावर 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है।

इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी ड्रम ब्रेक मिलता है।ह्यूंदै आई20 एन लाइन के N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है।