कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
229

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 4000 बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका।

कारोबारियों के अनुसार तीन दिनों के अवकाश के बाद शनिवार को मंडी पूर्ण रूप से खुल गई। बाजार 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ खुले। बाद में कुछ किस्मों में 200 रुपये तक मंडे दिखाई दिए। आखिर में जाकर बाजार 100 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 6550 से 6850 रुपये, धनिया ईगल 7000 से 7350 रुपये, धनिया स्कूटर 7500 से 7850 रुपये, धनिया रंगदार 8000 से 9000 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9300 से 10300 रुपये, धनिया पुराना 6200 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल।