कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों को हटाया जाए : कोटा व्यापार महासंघ

0
205

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों को शीघ्र हटाने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि जब कोरोना केस बित्कूल नग्णय हो चुके है एवं सभी चीजें धीरे-धीरे सामान्य रूप से चल रही है तो कोरोना गाइड लाइन के तहत रात्रि 8.00 बाजार एवं पेट्रोल पंप बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। साथ ही हलवाई, कैटरिंग,साउंड, मैरिज गार्डन, टेंट, लाइट डेकोरेशन, बैंड आदि पर लगाई गई कोरोना गाइड लाइन की पाबंदियों से इन सभी व्यवसाय को मुक्त किया जाना चाहिए। 

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कलक्टर को बताया कि कोटा में कोचिंग, स्कूल भी खुल चुके हैं और बाहर से भारी तादाद में अभिभावक एवं विद्यार्थियों का आवागमन हो रहा है। रात्रि 8:00 बजे बाजार बंद होने एवं पेट्रोल पंप बंद होने से बाहर से आने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 

दी एस एस.आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन, सचिव मनीष माहेश्वरी हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एवं महावीर जैन ने बताया कि कई व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में नाइट शिफ्ट में आने वाले स्टाफ एवं कर्मचारियों को रात्रि में पेट्रोल पंप एवं बाजार बन्द मिलने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन की पाबंदियों को पूरी तरह से हटाया जाए जिससे उद्योगों के संचालन में आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। 

इंद्रा मार्केट से अतिक्रमण हटेगा
इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई, सचिव रूपनारायण श्रृंगी, व्यापार संघ पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष सुनील खरबंदा एवं सचिव राजू साल्वी उनके बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर होने से आवागमन बाधित हो रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट, पर्स, मोबाइल चोरी, छेडछाड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि दो दिन पूर्व एक अतिक्रमी द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की गई।

व्यापार महासंघ की दखल के बाद अतिक्रमी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इस पर जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने बैठक मे मौजूद नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले का तुरंत हल करवाने को कहा। इस घटना को लेकर कोटा व्यापार महासंघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन से बात कर उनसे क्षेत्र में लगने वाले 3 थानों के अधिकारियों को भी इस तरह के अतिक्रमण करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।