Redmi 10 Prime स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
245

नई दिल्ली। शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 10 Prime पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 9 Prime का अपग्रेडेड वर्जन है। नए फोन में पंचहोल डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 10 Prime में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

Redmi 10 Prime की कीमत
Redmi 10 Prime के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। Redmi 10 Prime की बिक्री एस्ट्रल व्हाइट, बिफ्रोस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर में सात सितंबर से अमेजन, एमआई के सभी स्टोर 

Redmi 10 Prime स्पेसिफिकेशन
Redmi 10 Prime में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है और रिफ्रेश रेट 90Hz है जो कि एडैप्टिव के साथ आती है यानी इसे 45Hz, 60Hz और 90Hz के बीच इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम है जिसके साथ 2 जीबी रैम एक्सपेंशन भी है।

Redmi 10 Prime का कैमरा
इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसर लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। साथ ही आप 720 पिक्सल पर 120fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Redmi 10 Prime की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, IR ब्लास्टर, FM रेडियो, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 10 Prime में 6000mAh की बैटरी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलेगा। फोन के साथ 9W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है।