Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

0
512

नई दिल्ली। इनफीनिक्स आजकल अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero X को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में XDA डिवेलपर्स ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स को भी शेयर किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इनफीनिक्स का यह फोन Helio G96 चिपसेट के साथ आ सकता है। अब इस फोन के बारे में लेटेस्ट लीक आई है, जिसमें कहा गया है कि यह फोन के डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज के बारे में अहम जानकारी दी गई है।

मिलेगा 120Hz वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले
Tech Arena 24 नाम के यूट्यूब चैनल के अनुसार इनफीनिक्स जीरो X प्रो में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले 6.7 इंच का फ्लैट AMOLED पैनल होगा जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो इनफीनिक्स नोट 10 प्रो के पंच-होल से छोटा होगा।

मिल सकता है मीडियाटेक हीलियो चिपसेट
इनफीनिक्स का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यूट्यूबर ने कहा कि वह इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन और बैटरी के बारे में जल्द ही डीटेल जानकारी शेयर करेगा। TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट दे सकती है।

160 वॉट की फास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट
कुछ दिन पहले इनफीनिक्स का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 160 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। खास बात है कि इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करेगा।